Mothers Day Quotes in Hindi
माँ बस बोलते ही दिल को जैसे सुकून मिल जाता हर मुश्किल आसान हो जाती है हर राह आसान लगती है. माँ हमारी प्यारी माँ हम सबके जीबन की बस एक ही इंसान है जो हमको देखे बिना ही हमसे बेइंतेहा मोहब्बत करती है. जिसको हम भी आपने जन्म लेने से पहले से जानते और प्यार करते है. औ जैसी भी हो हमारे लिए औ भगवन सामान होती है. हमारी पहली बोली माँ होती है जो खुद दर्द सह कर भी हमको सकून देती है. माँ के लिए जितना बोला जाये काम ही होगा. फिर भी हमारे हर दिन को खास बनाने वाली हमारी माँ के लिए हर साल मई के दूसरे संडे को इंटरनेशनल मोठेर्स डे हम मानते है. हम कवी भी अपनी माँ के ममता और प्यार को किसी एक दिन से नहीं तौल सकते है पर एक उनका दिन हम खास बना सकते है. इसीलिए हम आपके लिए अपनी प्यारी माँ के नाम लाये है कुछ खूबसूरत Mothers Day Quotes जो आप अपनी प्यारी माँ को वेज सकते है और उनका दिन ख़ास बना सकते है. खास करके आप अगर अपनी माँ से दूर रहते है तो ऑय सरे Happy Mothers Day Quotes in Hindi आपके माँ को खुश कर देंगे और उनको आपके पास होने का एहसास भी दिलाएंगे. तो देर किस बात की दोस्तों शेयर कीजिये और अपनी माँ को खुस कीजिये. Happy Mothers Day to All Moms.
MOTHERS DAY QUOTES IN HINDI
1. आंख खोलो तो चेहरा मेरी माँ का हो...आंख बंद करो तो स्वप्ना मेरी माँ का हो...में मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं दुपट्टा मेरी माँ का हो...Happy Mothers Day
2. मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए...मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं !
3. माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ!!!Miss You So Much Maa
4. न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है. ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !!HAPPY MOTHERS DAY
Happy Mothers Day Shayari
5.
बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा, कुछ नहीं अनमोल होता है...हैप्पी मदर्स डे
6. Happy Mother's Day...जन्नत का हमने दिदार किआ था...माँ तूने गोदी में उठाके जब प्यार की था
7. सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर माँ का प्यार नहीं मिल पता... Happy Mothers Day
8. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं…Happy Mothers Day
9. सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है…हैप्पी मदर्स डे
10.
HAPPY MOTHERS DAY...नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको, आंसू अपने गिराकर हसाया हमको, दर्द कभी ना देना उस खुदा को, खुदा भी कहता है माँ जिसे…
Happy Mothers Day Shayari
11. माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा। Happy Mother's Day
12. मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है, मेरी मां की बदौलत है...हैप्पी मदर्स डे
13. Happy Mothers Day...बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ, तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ; प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?, कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ; चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ, जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ. I Love you माँ
14. मां न होती तो वफा कौन करेगा, ममता का हक भी अदा कौन करेगा, रब हर एक मां को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा...हैप्पी मदर्स डे
15.
दुनिया के संग भागते भागते थक गया हूँ माँ... तेरी ममता के चौ तले थोड़ा सुकून से जी लूं...Happy Mothers Day
16. जो कुछ भी मिला है मुझे तेरी दुआओं का असर है , मैं जो कुछ हूँ आज तेरी बस तेरी दुआओं का असर है , जो आज मैं खुश हूँ तो मेरा नहीं कमाल , मेरी जो खुशियाँ हैं वो सब तेरी दुआओं का असर है। Happy Mothers Day Mom !! Love You Mom !!
17. रुके तो चाँद जैसी है चले तो हवाये जैसे है, औ एक माँ ही है जो कड़ी धुप में भी चाओ जैसी है...हैप्पी मदर्स डे
18. उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता!!!हैप्पी मदर्स डे
19. ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल… मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…! Happy Mothers Day
Mother Day ke liye Shayari
20.
हैप्पी मदर्स डे...हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है, हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा, मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
21. मेरी प्यार की लिस्ट में है सिर्फ तुम्हारा नाम, सिलेक्शन की भी लिस्ट में है सिर्फ तुम्हारा नाम, तुम ही मेरी माँ और मेरी दोस्त हो मेरा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ हो|| मदर डे की शुभकामनाएँ ||
22. Happy Mothers Day...सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना
23. तेरी चरणों की धुल को ज़रा माथे पे में लगा लूँ…अपनी खुशियों के फूलों से तेरी राहों को में सजा दूँ...हैप्पी मदर्स डे
24. माँ तो जन्नत का फूल है...प्यार करना उसका उसूल है...हैप्पी मदर्स डे
25.
26. हैप्पी मदर्स डे...वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं...मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है
27. हैप्पी मदर्स डे...दुनिया में चाहे कोई भी बेवाफ़ाई करले माँ का प्यार कवी बेवफा नहीं होता
28. माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…Happy Mother's Day
Maa ki Dua Shayari
29. ये जो सख्त रास्तों पर भी आसान सफर लगता है, ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है, एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई ताबिश, मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है...हैप्पी मदर्स डे
30.
जिँदगी की पहली Teacher माँ, जिँदगी की पहली Friend माँ...Zindagi भी माँ क्योँकि, Zindagi देने वाली भी माँ. Happy Mothers Day
31. माँ की जगह दुनिया में कवी कोई नहीं ले सकता...भगवन भी नहीं...ई लव यू माँ...हैप्पी मदर्स डे
32. जब हमें बोलना भी नही आता था, तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ. और आज जब हम बोलना सीख गये, तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”...Happy Mother's Day
33. सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ । हैप्पी मदर्स डे
34. जी में आता है, वक़्त से कुछ पलों को में चुरा लूँ…माँ की गोद में सिर रखकर, कुछ पल सुकून के बिता लूँ. Happy Mothers Day
35.
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां, कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम...HAPPY MOTHERS DAY
36. एक माँ ही है सबसे ज़रूरी बाकि रहे जाये चाहे सारी खुशियाँ अधूरी...हैप्पी मदर्स डे
37. माँ तेरा क़र्ज़ मुझसे अदा क्या होगा….तू अगर नाराज है तो, खुश मुझसे “ईश्वर ” क्या होगा…हैप्पी मदर्स डे
38. ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी, पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान मे जगह दी, तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!!Happy Mother's Day
Maa Status Hindi
39. नाम अनेक है...पर मतलब सब एक है...कोई राम बोलता है तो कोई अल्लाह और कोई माँ...हपय मदर्स डे तो आल मॉम्स
40.
41. कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते, खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती...हैप्पी मदर्स डे
42. हैप्पी मदर्स डे...जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
43. दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस, एक हस्ती के गिर्द घूमती है, प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे, क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है...Happy Mothers Day
44. सब लोग आते है जाते है इस ज़िन्दगी में पर बस एक माँ है जो आती है हमारे जनम से भी पहले और हमेशा हमारे साथ ही रहती है... HAPPY MOTHER'S DAY
45.
माँ के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं, तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं, ज़िन्दगी में माँ का होना ज़रूरी हैं, माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती ह...Happy Mothers Day
46. मेरे दिल का बस एही है कहना...मेरी माँ बस तुम ऐसे रहना...हैप्पी मदर्स डे
Mothers Day for Shayari
47. तपते बदन पे भीगा सा रुमाल रखती है माँ, कितनी सीडट से मेरा ख्याल रखती है माँ...हैप्पी मदर्स डे
48. दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती है। लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी पड़ोसी के पास ही क्यों होती है? “मदर डे” की शुभकामनाएं।
49. प्यार करना कोई तुमसे सीखे, प्यार कराना कोई तुमसे सीखे, तुम ममता की मूरत नहीं सब के दिल का टुकड़ा हो माँ...Happy Mothers Day
50.
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था!!!हैप्पी मदर्स डे
0 Comments