Best 50 Inspirational Suvichar in Hindi | प्राणनादयक सुविचार / बचन

Suvichar in Hindi🙏


Suvichar आया ने की अचे बिचार जो हमको हर समय अनुप्राणित करते है. Suvichar किसी भी नकारात्मक इंसान को सकारात्मक होने में सयहता कर सकता है. मान में अगर Suvichar हर पल रहे तो हम किसी भी चीज़ आया पृथिका अच्छा पहलु भी देख पाते है. हर काम हर चीज़ एबोंग हर पृथिका एक नकारात्मक और एक सकारात्मक रुप होता और Suvichar हमको यही सकारात्मक रूप देखने में मदत करता है. ज़िन्दगी में कठिनाइयां और उत्तर चरब तोह आम बात है पर हर परिस्थिति का सामना अगर एक सकारात्मक मनोवाब से किआ जाये तो बहत साडी मुस्किल तो ओहि आसान हो जाती है. ए सरे Suvichar आपको ओहि सकारात्मक मनोवाब को बनाये रखने में और आपके अंतबिकाश में आपकी सहायता करेंगे. हम आपके लिए आपकी अपनी वासा में कुछ  का संग्रह करके लाये है जो केबल आपको ही नहीं आपके परिवार के सदस्यों को, आपके परियोजन और आपके दोस्तों को भी अनुप्राणित और सकारात्मक मनोवाब बनाये रखने में सहायता करेंगे. आप ऑय Suvichar in Hindi को आपने व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करके एक सकारात्मक वबना को बिकसित कर सकते है.





SUVICHAR IN HINDI



1. आप तब तक नहीं हर सकते जब तक आप खुद हार न मान लेते है।

2. कमजोर तब रुकते है जब औ थक जाते है और बिजेता तब रुकते है जब औ जित जाते है।

3. सपने ओहि सच हो है जो हमको सोने नहीं देते है।

4. सुविचार: सब्दो की ताकत को कवी काम मत समझिये आपके सब्द किसी की ज़िन्दगी बिगड़ भी सकते है और सवार भी।

Motivation Suvichar in Hindi 


5.
Suvichar in Hindi

ज़िन्दगी इतनी मुश्किल इसिलिये है कयके लोग आसानी से मिली हुए चीज़ की कवी कदर नहीं करते।

6. आज का सुविचार : छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है ।। ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है।।

7. मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है, बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।

Suvichar 


8. ज़िन्दगी को हर पल खुलके जिना चाइये ज़िन्दगी एक होती है और दुःख लाखों।

9. मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है

10.
Suvichar in Hindi

कोशिश करने वालों की कवी हार नहीं होती...लहरों से डर कर नैया पार नहीं होती।

11. दुनिया का डर नहीं, जो तुझे उड़ने से रोके हैं, कैद है तू अपने ही नजरिए के पिंजरे में

12. खुश रहने का बस एक ही मंत्र है...आपकी ख़ुशी किसी और के ऊपर निर्वर नहीं करनी चाइये

13. सबको गिला है, बहुत कम मिला है, जरा सोचिए… जितना आपको मिला है, उतना कितनों को मिला है

14. आगे बढना है तो बहरे बन जाओ कुछ लोगो को छोड कर बाकि सब मनोबल गिराने वाले ही होते है

Suvichar in Hindi Images 


15.
Suvichar in Hindi

आज का सुविचार : गलत लोग हर किसी की ज़िन्दगी में आते है...लेकिन ए लोग हमेशा सही सबक सिखा जाते है।

16. कर्म सुख भले ही न ला सके, परंतु कर्म के बिना सुख नहीं मिलता। – डिजरायली

17. जीतने वाले कुछ अलग चीजें नहीं करते, चीजों को अलग तरह से करते हैं…

18. शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं, खुद जहा है वही पर रहते हैं, पर दूसरों को उनकीं मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।





Hindi Suvichar


19. क्रोध एक ऐसा तेजाब है जो जिस चीज पे डाला जाता है उससे, ज्यादा उस पात्र को नुकसान पहुंचाता है जिसमे वो रखा है.

20.
Suvichar in Hindi

कमजोर बदला लेते है...मजबूत माफ़ कर देते है...और समझदार लोग नजरअंदाज कर देते है।

21. इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती, कमाई जाती है नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते है परंतु हम कहाँ क्या देखते है यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है ॥

22. जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी है तो कभी किसी के फैन मत बनो।

23. जब तक मनुष्य के जीवन में सुख-दुख नही आयेगा, तब तक मनुष्य को ये एहसास कैसे होगा कि जीवन में क्या सही है और क्या गलत।

24. कामयाब लोग अपने फ़ैसले से दुनिया बदल देते है और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फ़ैसले बदल लेते है।

25.
Suvichar in Hindi

बोले गए शब्द ही एक ऐसी चीज़ होती है जीतसे इंसान आया तो दिल में उतर जाता है आया तो दिल से उतर जाता है


Aaj Ka Suvichar


26. दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है, की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए

27. जिंदगी आपको हमेशा एक नया मौका देती है, सरल शब्दों में उसे ” कल ” केहते है

28. अगर कोई मनुष्य आपको केवल ज़रूरत पड़ने पर ही याद करता है तो उस बात का बुरा मत मानो, क्योंकि जब अँधेरा हो जाता है तभी दिए की याद आती है।

29. ज़िन्दगी में किसी के साथ अगर अच्छा न भी कर पाए तो कोई बात नहीं किसी का बुरा भी नहीं करना चाइये

30.
Suvichar in Hindi

सुविचार : हर काम करने का दो तरीका होता है एक आसान और एक सही अब ए हमारे ऊपर है हम कौनसा तरीका अपनाएंगे

31. पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और आप जित जायेंगे।

32. जरूरत से ज्यादा मिले उसको कहते है नसीब… भगवान का दिया सब कुछ है फिर भी रोता है उसे कहते है बदनसीब और कुछ भी ना होकर भी खुश रहता है उसको कहते है खुशनसीब ख्वाईश मनुष्य को जीने नहीं देती और मनुष्य ख्वाईश को मरने नहीं देता

33. छोटी सी है है जिंदगी तो तकरार किस लिये, रहते हो दिल में तो फिर दिवार किस लिए

34. जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है, बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।

Suvichar  in Hindi Wallpaper 


35.
Suvichar in Hindi

बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे

36. एक दिन हम सब दुसरे को यही सोच सोच कर खो देंगे की वो मुझे याद नहीं करते तो हम क्यों याद करे

37. योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिया जाए तो कभी कम नहीं होता, जितना अच्छा आप अभ्यास करेंगे लौ उतनी ही उज्जवल होगी!!

Suvichar Hindi


38. क्रोध और आँधी दोनो एक समान है। शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुक़सान हुआ।

39. कोई आपको दुःख दे तो रुक के उसको सजा देने से अछा है हंस के उसको भूल के आगे बड़ा जाये

40.
Suvichar in Hindi

जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, तब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।

41. अगर आप सफलता का आनंद उठाना चाहते हैं, तो अपने जीवन में कठिनाइयों का आगमन करवाइए।

42. ना तो इतने कडवे बनो कोई बर्दास्त ना कर सके और नाही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाए

Best Suvichar in Hindi 


43. खुद से बहस करोगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे ! अगर दुसरो से करोगे तो और नये सवाल खड़े हो जायेंगे !! जब मनुष्य अपनी ग़लती का वक़ील और दूसरों की गलतियों का जज बन जाता है तो फैसले नही फासले हो जाते है!!

44. एक बेहतरीन इंसान अपनी ज़ुबान और कर्मों से ही पहचाना जाता है वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है

45.
Suvichar in Hindi

आज का सुविचार : ज़िन्दगी में कवी घमंड नहीं करना चाइये...घमंड किसी के भी पतन का कारण होता है.

46. अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं हैं, जितना की सीखने की इच्छा ना रखना।





Suvichar Hindi Me


47. दुखी सब है संसार में कौन है जो सुखी है, किसी को अपना दुख दर्द देता है तो किसी को दूसरों का सुख दर्द देता है!

48. अपने हिसाबसे जिओ लोगो की सोच का क्या...वो कंडीसन के हिसाब से बदलती रहती है...आगे चाय में मक्खी गिरे तो चाय फेक देते है...और अगर देसी घी में गिरे तो मक्की को फेक देते है

49. कोई आपकी इज्जत करेगा कि नहीं ऑय बस आपके बबहार पर निर्वर करता है

50.
Suvichar in Hindi

किसी भी काम में सफल होने के लिए आपजो खुद पे वरोसा होना बहत जरुरी है

Post a Comment

0 Comments